Tuesday, Apr 23 2024 | Time 20:17 Hrs(IST)
image
दुनिया


अफगानिस्तान में शांति प्रकिया शुरू करने के लिए तालिबान और अमेरिकी दूत के बीच बातचीत

दोहा,18 नवंबर(वार्ता) अफगनिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी को पूरी तरह समाप्त करने और शांति प्रकिया
को फिर शुरू करने के लिए अफगानी तालिबान के एक प्रतिनिधि ने अमेरिकी राजदूत जालमे खालिजाद से तीन दिवसीय बातचीत की प्रकिया में हिस्सा लिया है।
समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपाेर्टों में तालिबान से जुड़े सूत्रों के हवाले से बातचीत की पुष्टि की है। इसका मकसद अफगानी शांति प्रकिया को फिर शुरू करना और अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों के सबसे लंबे युद्ध को समाप्त करना है।
सूत्राें ने बताया कि इस बातचीत में तालिबान की तरफ से हेरात के पूर्व तालिबानी गवर्नर और पूर्व तालिबानी सैन्य प्रमुुख मोहम्मद फजल ने हिस्सा लिया है। ये दोनाें गुआनतानामो खाड़ी में अमेरिकी जेेेल में एक साथ बंद थे।
तालिबान का अफगानिस्तान के लगभग आधे हिस्सा पर कब्जा है और वह सरकारी अधिकारियों तथा स्थानीय सुरक्षा बलाें को निशाना बनाकर रोजाना हमले की घटनाओं को अंजाम देता है।
जितेन्द्र
वार्ता
More News
पोलैंड, दक्षिण कोरिया सैन्य सहयोग जारी रखेंगे

पोलैंड, दक्षिण कोरिया सैन्य सहयोग जारी रखेंगे

23 Apr 2024 | 3:08 PM

वारसॉ, 23 अप्रैल (वार्ता) पोलैंड के रक्षा प्रतिनिधिमंडल ने दक्षिण कोरिया के साथ सैन्य सहयोग के लिए वारसॉ की प्रतिबद्धता की पुष्टि की है। यह जानकारी दक्षिण कोरिया के डीएपीए ने मंगलवार को दी।

see more..
image