Thursday, Apr 25 2024 | Time 00:19 Hrs(IST)
image
दुनिया


अफगानिस्तान में सैन्य अभियान में 22 आतंकवादी ढेर

काबुल 16 जुलाई (शिन्हुआ) अफगानिस्तान के लोगर प्रांत में सोमवार रात सुरक्षाबलों के आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान एक बच्चे की मौत हो गयी और 22 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “ अफगान नेशनल पुलिस के विशेष अभियान बलों ने कल रात लोगर प्रांत के मोहम्मद आगा जिले के कमलखिल गांव में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया था जिसमें 22 तालिबानी आतंकवादी मारे गये।”
उन्होंने कहा कि तालिबानी आतंकवादियों पर हवाई हमले किये गये थे। मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की कि गांव में एक घर में तालिबान की भारी गोलाबारी में एक बच्चे की मौत हो गयी और एक महिला घायल हुयी है।
स्थानीय गांव वालों ने दावा किया कि कमलखिल गांव में किये गये हवाई हमले में पांच नागरिक मारे गये और 11 अन्य घायल हुये हैं।
उल्लेखनीय है कि पहले भी तालिबानी आतंकवादियों के खिलाफ की गयी सैन्य कार्रवाई में भी नागरिक मारे गये थे।
राम.श्रवण
(शिन्हुआ)
image