Wednesday, Apr 24 2024 | Time 19:22 Hrs(IST)
image
दुनिया


अफगानिस्तान में हुआ शक्तिशाली विस्फोट

काबुल 04 अक्टूबर (वार्ता) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ।
काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने यह जानकारी दी।
श्री जादरान ने कहा कि घटना को अंजाम देने के लिए विस्फोटकों को परवान के इलाके में स्थित इंटरकांटिनेंटल होटल के पास सड़क पर लगाया गया था। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
खामा प्रेस समाचार एजेंसी को बताया कि राजनीतिक दल जमीयत-ए-इस्लामी (अफगानिस्तान की इस्लामिक सोसाइटी) का कार्यालय भी वहीं पर स्थित है,जहां पर विस्फोट हुआ।
घटना से संबंधित जांच की जा रही है। अभी तक किसी आतंकवादी समूह ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।
गौरतलब है कि अगस्त 2021 से देश की कमान तालिबान के हाथों में आयी है, तब से राष्ट्र को इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह (आईएस) के बार-बार हमलों का सामना करना पड़ रहा है।
तालिबान ने बताया कि देश में आईएस की मौजूदगी कम है लेकिन यह नागरिकों और पुलिस पर हमले करता रहता है।
श्रद्धा.संजय
वार्ता
image