Friday, Mar 29 2024 | Time 13:10 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


अब बिहार में कोरोना संक्रमितों को मिलेगी होम आइसोलेशन की सुविधा

पटना 07 जुलाई (वार्ता) बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने तय किया है कि इससे पीड़ित मरीजों को होम आइसोलेशन की सुविधा दी जाए।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उमेश सिंह कुमावत ने आज इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों और सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। जारी निर्देश में यह कहा गया है कि अब वैसे कोरोना संक्रमित जिनके पास बेहतर आइसोलेशन की सुविधा है उन्हें होम आइसोलेशन की सुविधा रहेगी। हालांकि इसके लिए वैसे मरीज को एक स्वघोषणा फॉर्म भर कर देना होगा।
निर्देश में कहा गया है कि सभी जिलाधिकारी के पास यह अधिकार होगा कि वह संक्रमितों को आइसोलेशन सेंटर या फिर होम आइसोलेशन में से किसी एक विकल्प दे सकें। निर्देश में स्पष्ट तौर पर इसका उल्लेख किया गया है कि कोरोना संक्रमण को लेकर पिछले दिनों हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कई जिलाधिकारियों ने होम आइसोलेशन की सुविधा दिए जाने की जरूरत बताई थी। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने यह दिशा-निर्देश जारी किया है।
उपाध्याय सूरज
वार्ता
image