Friday, Mar 29 2024 | Time 21:27 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश » HLKWE


अमेठी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

अमेठी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

अमेठी 24 मई (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुये उत्तर प्रदेश के अमेठी में पार्टी जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र ने इस्तीफा दे दिया है।

श्री मिश्र ने पार्टी अध्यक्ष को भेजे गये इस्तीफे में लिखा है “ मैं लोकसभा चुनाव में संसदीय क्षेत्र अमेठी से कांग्रेस की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी-अमेठी के पद से इस्तीफा देता हूं। ”

इससे पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने ट्वीट कर प्रदेश में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुये इस्तीफे की पेशकश की थी। गौरतलब है कि अमेठी में जीत की हैट्रिक लगाने वाले श्री राहुल गांधी को इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी स्मृति ईरानी के हाथों 55 हजार 120 मतों से हार का सामना करना पड़ा था।

श्री राहुल गांधी ने श्रीमती ईरानी को जीत की बधाई देते हुये उन्हे अमेठी की जनता का ध्यान रखने की अपील की थी। उन्होने कहा था कि कांग्रेस अपनी विचारधारा की लड़ाई लड़ती रहेगी।

सं प्रदीप

वार्ता

There is no row at position 0.
image