Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:20 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अमित शाह मध्य क्षेत्रीय परिषद की रायपुर में कल होने वाली बैठक में लेंगे हिस्सा

अमित शाह मध्य क्षेत्रीय परिषद की रायपुर में कल होने वाली बैठक में लेंगे हिस्सा

रायपुर, 27 जनवरी(वार्ता) छत्तीसगढ़ समेत चार राज्यों के मध्य क्षेत्रीय परिषद की कल यहां 22वीं बैठक होंगी,जिसकी अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि श्री शाह कल सुबह विशेष विमान से रायपुर पहुंचेगे,और नवा रायपुर के एक निजी होटल में आहूत मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में मध्य क्षेत्रीय परिषद में शामिल छत्तीसगढ़ सहित उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, इन राज्यों के दो-दो मंत्री, मुख्य सचिव और वरिष्ठ विभागीय अधिकारी शामिल होंगे।

मध्य क्षेत्रीय परिषद का गठन केन्द्र सरकार और परिषद में शामिल राज्यों के समन्वय से इन राज्यों में संतुलित सामाजिक-आर्थिक विकास के साथ अन्तर्राज्यीय समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से एक उच्च स्तरीय सलाहकार मंच के रूप में किया गया है। इसकी बैठक क्रमानुसार सदस्य राज्यों में होती है।इस बार छत्तीसगढ़ का क्रम होने के कारण यहां बैठक हो रही है।

इस बैठक में राज्यों की कानून व्यवस्था,नक्सलवाद एवं आतंकवाद के मसले पर मुख्य रूप से चर्चा होगी।राज्य जहां बैठक में सम्बधित विषयों पर अपनी रिपोर्ट रखेंगे वहीं गृह मंत्री के समक्ष अपनी कठिनाईयों एवं मांग को भी रखेंगे।बैठक में केन्द्रीय सुरक्षा बलों खासकर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक भी मौजूद रहेंगे।

श्री शाह इस बैठक के तुरंत बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के मुख्यालय जायेंगे,जहां वह लगभग दो घंटे रहेंगे।इस दौरान वह पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे।श्री शाह के द्वारा सीएए एवं एनआरसी को लेकर विपक्षी हमलों के जवाब के तौर तरीकों को साथ ही छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आगामी दिनों की रणनीति पर पार्टीजनों का मार्गदर्शन करने की उम्मीद है। लोकसभा चुनावों के बाद गृह मंत्री का दायित्व संभालने के बाद श्री शाह का राज्य का यह पहला दौरा होगा।

साहू

वार्ता

More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image