Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:39 Hrs(IST)
image
दुनिया


अमेरिका के साथ युद्ध नहीं चाहते :ईरान

अमेरिका  के साथ युद्ध नहीं चाहते :ईरान

तेहरान,19 जून(वार्ता) ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने कहा है कि ईरान और अमेरिका के बीच कोई सैन्य आमना सामना नहीं होगा।

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शाम कहानी के हवाले से संवाद समिति इरना ने बताया कि अमेरिका के साथ ईरान कोई लडाई नहीं चाहता है।

गौरतलब है कि पिछले गुरुवार को दो तेल टैंकरों पर हमला होने की घटना के बाद ईरान और अमेरिका के बीच काफी तनाव बढ़ गया था और अमेरिका ने इसका आरोप ईरान पर लगाया था। लेकिन ईरान इन आरोपों का खंड़न करता है।

अली शामकहानी ने कहा “दोनों देशों के बीच युद्ध का कोई कारण नहीं है तो ऐसे में उनके बीच सैन्य तनातनी नहीं होगी। दूसरे देशों पर आरोप लगाना अब अमेरिकी अधिकारियों की आदत बन गई है क्याेंकि वे दूसरे देशों पर दबाव बनाना चाहते हैं।”

जितेन्द्र आशा

वार्ता

image