Friday, Mar 29 2024 | Time 10:23 Hrs(IST)
image
बिजनेस


अमेरिका-चीन के विवाद में लुढ़के शेयर बाजार

अमेरिका-चीन के विवाद में लुढ़के शेयर बाजार

मुम्बई 19 जून (वार्ता) विश्व की दो आर्थिक महाशक्तियों अमेरिका और चीन के बीच तनाव गहराने से अधिकतर विदेशी बाजारों के साथ घरेलू बाजार भी धराशायी हो गये, बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 261.52 अंक की गिरावट में 35,286.74 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 89.40 अंक लुढ़ककर 10,710.45 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स 4.21 अंक की तेजी के साथ 35,552.47 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। अमेरिका और चीन के गहराते विवाद से हतोत्साहित निवेशकों की बिकवाली के दबाव में बीएसई के सभी 20 समूहों के सूचकांक गिरावट में रहे और सेंसेक्स की 30 में से 26 कंपनियां लाल निशान में रहीं। कारोबार के दौरान यह 35,249.06 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.74 प्रतिशत की गिरावट में 35,286.74 अंक पर बंद हुआ।

अमेरिका के राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ विवाद को और अधिक बढाते हुये आज वहां के 200 अरब डॉलर के उत्पादों पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की धमकी दी। चीन ने भी इसका करारा जवाब देने की चेतावनी दी है। विश्लेषकों ने वैश्विक व्यापार युद्ध के बढ़ते खतरे को देखते हुये अमेरिका में महंगाई दर बढ़ने की आशंका जतायी है। आयात महंगा होने की स्थिति में बढ़ी महंगाई दर के कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर जल्द ही फिर बढाये जाने की संभावना तेज हो गयी है। इससे निवेशकों का उत्साह पूरी तरह ठंडा पड़ गया है।

निफ्टी की शुरुआत 10.40 अंक की गिरावट के साथ 10,789.45 अंक से हुई और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर रहा। कारोबार के दौरान 10,701.20 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.83 प्रतिशत फिसलकर 10,710.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 42 कंपनियाँ गिरावट में और आठ तेजी में रहीं।

दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा छोटी और मँझोली कंपनियों पर बिकवाली अधिक हावी रही। बीएसई का मिडकैप 0.98 प्रतिशत यानी 156.36 अंक की गिरावट में 15,815.74 अंक पर और स्मॉलकैप 1.29 प्रतिशत यानी 216.94 अंक की गिरावट में 16,613.73 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,777 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,923 में गिरावट और 703 में तेजी रही जबकि 151 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।

अर्चना अजीत

जारी वार्ता

More News
रुपया आठ पैसे लुढ़का

रुपया आठ पैसे लुढ़का

28 Mar 2024 | 9:12 PM

मुंबई 28 मार्च (वार्ता) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं होने के बयान से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे लुढ़ककर 83.42 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
होण्डा ने  घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

होण्डा ने घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

28 Mar 2024 | 7:58 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) दोपहिया वाहन निर्माता होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय परिचालन शुरू करने से लेकर अब तक 6 करोड़ दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचने की आज घोषणा की।

see more..
एनएचपीसी को  जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

एनएचपीसी को जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

28 Mar 2024 | 7:48 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने सीपीएसई 1000 मेगावाट योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना,बीकानेर सहित नवीकरणीय परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी), जापान से 20 अरब येन का विदेशी मुद्रा ऋण प्राप्त किया है।

see more..
image