Friday, Apr 26 2024 | Time 02:54 Hrs(IST)
image
दुनिया


अमेरिका ने ईरान द्वारा इंटरनेट बंद करने की निंदा की

अमेरिका ने ईरान द्वारा इंटरनेट बंद करने की निंदा की

वाशिंगटन 17 नवम्बर (स्पूतनिक) अमेरिका ने ईरान के अधिकारियों द्वारा इंटरनेट बंद किये जाने के प्रयासों की निंदा की है। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टगस ने यह जानकारी दी।

श्री ऑर्टगस ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका काफी समय से पीड़ित ईरानी लोगों के साथ खड़ा है प्रदर्शनकारी प्रशासन द्वारा भ्रष्ट शासन और अन्याय का विरोध कर रहे हैं। हम इंटरनेट बंद किये जाने के प्रयासों की निंदा करते है।

नेटब्लॉक सिविल सोसाइटी समूह के अनुसार ईरान देशभर में इंटरनेट बंद करने में कामयाब रहा है।

उल्लेखनीय है कि ईरान पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के विरोध प्रदर्शन रैली के दौरान शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

राम

स्पूतनिक

image