Thursday, Apr 25 2024 | Time 03:35 Hrs(IST)
image
दुनिया


अमेरिका बातचीत के लिए दबाव छोड़े: ईरान

तेहरान, 18 सितंबर (वार्ता) ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी ने कहा है कि बातचीत कभी भी अधिकतम दबाव में नहीं हो सकती है और अमेरिका को हमारे खिलाफ इस नीति को छोड़ देना चाहिए।
संवाद समिति इरना ने बुधवार को श्री रोहानी के हवाले से बताया कि अधिकतम दबाव में बातचीत संभव नहीं है और अगर अमेरिक बातचीत चाहता है तो उन्हें ईरान के खिलाफ सभी तरह का दबाव डालने की रणनीति छोड़नी चाहिए।
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमैनी ने कल कहा था कि ईरान के सभी शीर्ष नेताओं ने अमेरिका के साथ किसी भी स्तर पर होने वाली बातचीत काे सर्वसम्मति से खारिज कर दिया है।
श्री खमैनी ने कहा था, “ बातचीत के जरिए वे (अमेरिकी) ईरान पर अपनी मांगों काे थोप रहे हैं और अधिकतम दबाव बनाने के अभियान की सार्थकता साबित करना चाहते हैं।”
जितेन्द्र.श्रवण
वार्ता
image