Friday, Apr 26 2024 | Time 02:27 Hrs(IST)
image
दुनिया


अमेरिकी सेना का इराक में आईएस ठिकानों पर हमले

वाशिंगटन, 24 अप्रैल (वार्ता) अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने सात से 20 अप्रैल के बीच इराक में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ 18 हमले किए।
कम्बाइंड ज्वाइंट टास्क फोर्स-ऑपरेशन इनहेरेंट रिसाल्व (सीजेटीएफ-ओआईआर) ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।
विज्ञप्ति के मुताबिक सीजेटीएफ-ओआईआर ने सात से 20 अप्रैल के बीच इराक में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ 18 हमले किए। सीरिया में कोई भी हमला नहीं किया गया।
इराक में किए गए हमलों में आठ इमारतें, तीन टनल और दो सुरंगें क्षतिग्रस्त हो गयीं।
रवि, शोभित
वार्ता
image