Friday, Apr 26 2024 | Time 05:13 Hrs(IST)
image
दुनिया


अमेरिकी सांसद तुर्की के खिलाफ प्रतिबंध लगाने पर प्रस्ताव पेश करेंगे

अमेरिकी सांसद तुर्की के खिलाफ प्रतिबंध लगाने पर प्रस्ताव पेश करेंगे

वाशिंगटन, 17 अक्टूबर (स्पूतनिक) तुर्की की ओर से उत्तरी सीरिया में किये जा रहे हमले की वजह से अमेरिका के सांसदों ने उनके खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए एक प्रस्ताव पेश करेंगे।

अमेरिकी नेता माइकल मैक्कॉल ने कहा, “ मैं और सांसद जेम्स रिंच तथा विदेश मामलों की सांसद समिति और सांसद बोब मेनेंडेज तुर्की के खिलाफ कड़े प्रतिबंध की एक सूची बना कर प्रस्ताव रखेंगे। ” उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में बैठक के बाद कहा,“ हम तुर्की पर तब तक प्रतिबन्ध जारी रखेंगे जब तक कि वह सीरिया में अपनी हरकतों को रोक नहीं देते है।”

गौरतलब है कि अमेरिकी सेना के उत्तरी सीरिया क्षेत्र से सेना वापस बुलाने के बाद तुर्की इस क्षेत्र में कुर्दिशों पर हमला कर रहा है जिसको लेकर तुर्की की आलोचना की जा रही है।

जतिन

स्पूतनिक

image