Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:27 Hrs(IST)
image
राज्य


अरुणाचल प्रदेश में कोरोना का एक नया मामला

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना का एक नया मामला

ईटानगर 31 मई (वार्ता) अरुणाचल प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का एक और पॉजिटिव मामला सामने आया है जिसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या चार हो गई है।

प्रदेश में कोरोना के कुल चार मामलों में से तीन सक्रिय मामले हैं और एक मरीज ठीक हो गया है जिसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को बताया, “एक प्रवासी जिसे क्वारंटीन केंद्र में रखा गया था, उसकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आयी। मरीज को कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया है।”

प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव पी. पर्थिबन ने कहा कि नये मरीज में कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के पहले मरीज को दो बार परीक्षण रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद पिछले महीने 17 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी।

स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशालय की ओर से कल शाम जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोविड-19 परीक्षण के लिए अभी तक 8016 नमूने लिये गये हैं जिनमें से 6607 परीक्षण निगेटिव पाए गए और 68 नमूनों का फिर से परीक्षण किया जा रहा है, जबकि 1334 की रिपोर्ट आनी बाकी है।

उप्रेती, यामिनी

वार्ता

image