Friday, Apr 19 2024 | Time 04:06 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


अररिया में रविवार से लॉकडाउन

अररिया 10 जुलाई (वार्ता) कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से बिहार के अररिया जिला प्रशासन ने कुछ रियायत के साथ रविवार से आठ दिन के लिए लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया है।
जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। संक्रमण के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए पूरे जिले में कुछ रियायत के साथ 12 जुलाई से 19 जुलाई तक लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया है। आ तक जिले में 157 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। जिला प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन करायेगा।
श्री कुमार ने जिलेवासियों से लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। जरूरी काम से घर से बाहर निकलना पड़े तो मास्क लगाना न भूलें। सोशल डिस्टेंसिंग का भी लोग अनुपालन करें। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें निर्धारित समय से ही खुलेंगी। खरीददारी के लिए लोग इसी अवधि में बाहर निकलें। मास्क नहीं लगाने पर आर्थिक जुर्माना का भी प्रावधान किया गया है।
सं सूरज
वार्ता
image