Thursday, Apr 25 2024 | Time 01:58 Hrs(IST)
image
दुनिया


अल्जीरिया में मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराये गए 93 बच्चे

अल्जीरिया में मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराये गए 93 बच्चे

अल्जीयर्स, 19 नवंबर ( शिन्हुआ) अल्जीरिया में अधिकारियों ने मानव तस्करों से चंगुल से विभिन्न अफ्रीकी देशों के 93 बच्चों को मुक्त कराया है।



अल्जीरिया के पुलिस विभाग तथा सोशल सहायक ब्यूरो सूत्राें ने बताया, “अल्जीरिया के सुरक्षा बलों ने एक सप्ताह में विभिन्न अफ्रीकी देशों के 93 बच्चों, जिसमें नाइजर के 60 बच्चे शामिल है को मुक्त कराया। इन बच्चों से अल्जीयर्स में भीख मंगवाने का काम करवाया जाता था।”



सूत्रों ने बताया कि पहला अभियान पांच दिन पहले चलाया गया, जिसमें मानव तस्करों के चंगुल से 39 बच्चों को मुक्त कराया गया। वे लोग इन बच्चों से अल्जीयर्स पूर्वी हिस्से में भीख मंगवाते थे। वहींं दूसरा अभियान गत गुरुवार को चलाकर 54 बच्चों को मुक्त कराया गया, जिनमें से 28 बच्चे अपने परिजनों के साथ नहीं थे। इन बच्चों के मानव तस्कर नाइजर से लेकर आए थे।



तस्करों के चंगुल से मुक्त कराये गए बच्चों को ऊपरी अल्जीयर्स में सोशल सहायक के अनाथश्रम में रखा गया है और सभी बच्चों की शारीरिक और मानसिक स्थिति अच्छी है।

उल्लेखनीय है कि अल्जीरिया ने इस साल सात हजार बच्चों सहित 10 हजार गैर कानूनी प्रवासियों को नाइजर को सौंप दिया है।

image