Wednesday, Apr 24 2024 | Time 14:49 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अल्मोड़ा में 78 किलो गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी 08 मार्च (वार्ता) उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के भतरौंजखान थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को 78 किलो से अधिक गांजे की खेप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस मीडिया सेल प्रभारी हेमा ऐंठानी ने यहां बताया कि भतरौंजखान पुलिस ने आज भिकियासैंण के चौकी तिराहा पर एक कार की तलाशी लेने पर उसमें रखा 78 किलो 890 ग्राम गांजा बरामद किया।
उन्होंने बताया कि बरामद गांजा की अनुमानित कीमत तीन लाख पन्द्रह हजार रुपये आंकी गयी है।
इस सिलसिले में कार सवार तीन आरोपियों, शमीम (37), सोनू (32), तथा हेमंत सिंह (50) को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग गांजे की खेप को अल्मोड़ा जिले के सल्ट थाना क्षेत्र के सराईखेत से खरीदकर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद को ले जा रहे थे।
पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और गांजा तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया है।
सं. उप्रेती
वार्ता
More News
पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

23 Apr 2024 | 9:37 PM

रायगंज/मालदा 23 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि पड़ोसी मुल्क के घुसपैठिए बेरोकटोक पश्चिम बंगाल में आ रहे हैं और यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आयी, तो वह बंगलादेश से होने वाले घुसपैठ रोक लगा देगी।

see more..
image