Friday, Mar 29 2024 | Time 17:01 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अलवर जिले में हथकढ़ शराब के ठिकाने किये गये नष्ट

अलवर 22 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले के आबकारी विभाग ने अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए मुण्डावर क्षेत्र के पीपलाडा गांव में हथकढ़ शराब बनाने के ठिकानों को नष्ट किया है।
आबकारी विभाग के अनुसार विभाग के खैरथल के प्रहरा अधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आज सुबह पीपलाडा में अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान टीम ने हथकड़ शराब के चार ठिकानों पर कार्रवाई कर तीन हजार लीटर वॉश एवं चार भट्टियां नष्ट एवं हथकढ़ शराब बनाने की सामग्री जब्त करने की कार्रवाई की गई।
अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान हथकढ़ शराब बनाने के ठिकानों में दूषित पानी एवं सडी गली वस्तुओं के मिश्रण से वहां वातावरण पूरी तरह दूषित हो रहा था। बताया जा रहा है कि पीपलाडा में हथकढ़ शराब बनाने के ये ठिकाने सरकारी जमीन पर चले रहे थे।
जैन जोरा
वार्ता
image