Friday, Mar 29 2024 | Time 17:24 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अवैध खनन में लिप्त दर्जनों वाहनों पर कार्रवाई

कोटा,26 मार्च (वार्ता) राजस्थान के कोटा में
पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त दर्जनों वाहनों को न केवल पकड़ लिया बल्कि उन्हें वन-खान विभाग को सौंप दिया जिन्होंने कुछ एक वाहनों से लाखों रुपए का जुर्माना भी वसूल लिया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से नियमित रूप से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस महानिदेशक कार्यालय से जारी निर्देशों की पालना में शनिवार को शहर पुलिस द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए बजरी के 10-ट्रक, 2 ट्रेक्टर ट्रोली, पत्थर के 13 ट्रेक्टर ट्रोली व मिट्टी का 1-डम्फर एवं 3-ट्रेक्टर ट्रोली जप्त कर कुल 29 वाहन वन एवं खनिज विभाग को सुपुर्द किया गया जिसने से 5 वाहनों से दो लाख 29 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।
इसके पहले पुलिस अधीक्षक (शहर) शरद चौधरी ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों को एक बैठक कर अवैध खनन एवं उसके परिवहन के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने तथा सोशल मीडिया पर प्रसारित भ्रामक सूचनाओं तथा अपराधियों को फॉलो करने वाले लोगाें को चिन्हित कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
हाडा रामसिंह
वार्ता
image