Friday, Apr 19 2024 | Time 02:33 Hrs(IST)
image
खेल


अश्विन और उनकी कप्तानी पर अभी कोई फैसला नहीं : कुंबले

अश्विन और उनकी कप्तानी पर अभी कोई फैसला नहीं : कुंबले

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (वार्ता) किंग्स इलेवन पंजाब के नए कोच अनिल कुंबले ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन को आईपीएल के अगले सत्र में कप्तान बनाए रखने पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।

कुंबले ने यहां टीम की नयी जर्सी लांच होने के अवसर पर कहा, “अश्विन को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। मुझे कोच बने हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है और हम आपको निकट भविष्य में बताएंगे कि क्या फैसले लिए जाने है। मुझे अपनी टीम के विवरण को देखना है, यह भी देखना है कि किन खिलाड़ियों को बरकरार रखना है और किन खिलाड़ियों की अदला-बदली करनी है। हमें इन क्षेत्रों पर अभी काम करना है।”

यह पूछने पर कि क्या अश्विन पंजाब टीम के साथ बने रहेंगे, कुबंले ने कहा, “हम आपको जल्द ही इस बारे में बताएंगे। फिलहाल में इतना ही कहना चाहता हूं कि मैं अभी टीम से जुड़ा हूं और टीम को समझने में कुछ समय लगेगा।”

अश्विन की कप्तानी में पंजाब टीम पिछले दो सत्रों में 2018 में सातवें और 2019 में छठे स्थान पर रही थी। अश्विन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और पहले दो टेस्टों में 14 विकेट ले चुके हैं।

पूर्व भारतीय लेग स्पिनर और कप्तान कुंबले ने कहा कि उनका लक्ष्य टीम के प्रदर्शन में निरंतरता लाना रहेगा और इसके लिए टीम में अनुभव को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा, “हम टीम को हर कोण से मजबूत करेंगे। कोई भी टीम आदर्श नहीं हो सकती क्योंकि आपको नीलामी में वे खिलाड़ी नहीं मिल सकते जो आप लेना चाहते हैं। आपको स्मार्ट बनना होगा। हमें अपनी टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल करना होगा।”

कोच ने साथ ही कहा कि वह टीम के युवा खिलाड़ियों के साथ काम करने को लेकर काफी उत्सुक हैं और उम्मीद है कि वह आईपीएल-2020 में टीम के प्रदर्शन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

कुंबले ने कहा कि वह हरसंभव कोशिश करेंगे कि पंजाब की टीम आईपीएल में जो पिछले 12 वर्षों के दौरान हासिल नहीं कर सकी वह 2020 के संस्करण में हासिल करे। उन्होंने कहा कि किसी क्रिकेट टीम का कोच बनने पर वह काफी खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह किंग्स इलेवन पंजाब के प्रदर्शन को बेहतर बनाने में अहम योगदान देंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच कुंबले ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चुनाव, सौरभ गांगुली के अध्यक्ष चुने जाने और हितों के टकराव के मुद्दे पर पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया।

रवि राज

वार्ता

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image