Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:52 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


असम में कोराना के 814 नए मामले, चार मरीजों की मौत

गुवाहाटी 08 जुलाई (वार्ता) असम में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 814 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 13,336 तक पहुंच गयी तथा इस वायरस के संक्रमण से चार लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हो गयी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 814 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 13,336 हो गयी। संक्रमितों में अकेले गुवाहाटी से 588 नए मामले हैं। उन्होंने बताया कि जिन चार मरीजों की मौत हुई है, वे सभी गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती थे और गंभीर रूप से संक्रमित इन मरीजों की सुबह दो से पांच बजे के बीच मौत हो गयी। इन सभी मरीजों को वेंटिलेशन में रखा गया था जो निमोनिया, यूरोसेप्सिस और सेप्टिक शॉक से भी पीड़ित थे। मृतकों में से तीन गुवाहाटी शहर के रहने वाले थे, जबकि चौथा बारपेटा जिले का निवासी था।
राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 13,336 तक पहुंच गयी है जिनमें से 8,329 मरीज ठीक हो गए हैं।
उप्रेती
वार्ता
image