Friday, Apr 26 2024 | Time 02:33 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


आंगनवाड़ीकर्मियों को सुरक्षा, न्यूनतम वेतन, पेंशन देने की मांग

गुरुग्राम, 10 जुलाई (वार्ता) आंगनवाड़ी वकर्स एंड हेल्पर्स यूनियन ने आज इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेेवलपमेंट सर्विसेज (आईसीडीएस) के लिए आर्थिक आबंटन बढ़ाने, आंगनवाड़ी सेविकाओं ओर सहायिकाओं को सुरक्षा, न्यूनतम वेतन और पेंशन देने की मांग की।
आंगनवाड़ीकर्मी यहां अखिल भारतीय मांग दिवस के अवसर पर आज लघु सचिवालय पर जमा हुईं और उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन दिया।
मांगों के समर्थन में सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूूनियन्स (सीटू) के जिला सह सचिव एस एल प्रजापति ने इस अवसर पर कहा कि अखिल भारतीय आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका फेडरेशन (आइफा) के अंतर्गत आंगनवाड़ी कर्मी पूरे देश में कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं का एक बड़ा हिस्सा हैं, मगर इन पर जिन कार्यों का जिम्मा है, उनसे संबंधित मुद्दों पर सरकार का ध्यान बिलकुल नहीं है। उन्होंने कहा कि भूख और कुपोषण से निजात इनके कुछ बेहद महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, जिनपर सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि यूनिसेफ की हालिया रिपोर्ट के अनुसार देश में अगले छह महीनों में पांच साल से कम उम्र के तीन लाख बच्चे गरीबी, भुखमरी और कुपोषण के कारण अपनी जानें गंवा देंगे। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को तत्काल संबोधित किया जाना चाहिए। श्री प्रजापति ने कहा कि इन बच्चों की स्थिति लाॅकडाउन होने और लाॅकडाउन के कारण आंगनवाड़ी केंद्र बंद होने के कारण और भी दयनीय हो गई है। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों में पहुंचाये जा रहे राशन की गुणवत्ता और मात्रा बढ़ाने की मांग भी की।
यूनियन की प्रधान सरस्वती ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान आईसीडीएस, एमडीएमएस और एनएचएम जैसी बुनियादी सेवाओं की योजनाएं लोगों के जीवन को काफी हद तक बचा रही हैं और योजनाकर्मी जिनमें आंगनवाड़ी, आशा और एमडीएम कार्यकर्ता शामिल हैं, जिनकी संख्या करीब साठ लाख है और लगभग सभी महिलाएं हैं, को श्रमिक का दर्जा, न्यूनतम वेतन, सामाजिक सुरक्षा और पेंशन का प्रावधान करते हुये 45 वीं आईएलसी की सिफारिशें लागू की जाएं।
सं महेश विजय
वार्ता
More News
मान ने गुरदासपुर में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया

मान ने गुरदासपुर में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया

25 Apr 2024 | 11:45 PM

चंडीगढ़, 25 अप्रैल (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को गुरुदासपुर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार शेरी कलसी के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर चुनाव प्रचार की शुरुआत की।

see more..
कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भाजपा पूरी तरह हतोत्साहितः नेगी

कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भाजपा पूरी तरह हतोत्साहितः नेगी

25 Apr 2024 | 11:26 PM

शिमला, 25 अप्रैल (वार्ता) बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरी तरह हतोत्साहित है।

see more..
हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी , पांच बच्चे घायल

हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी , पांच बच्चे घायल

25 Apr 2024 | 11:24 PM

ऊना, 25 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में गुरुवार को डीडीएम स्कूल गोंदपुर बनेहड़ा की बच्चों से भरी एक बस के अप्पर भंजाल में अनियंत्रित होकर खाई गिर जाने से पांच बच्चे घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र अमलैहड़ लाया गया, जहां से दो बच्चों को अंब रेफर कर दिया गया।

see more..
image