Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:34 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आंध्र प्रदेश में नहर में डूबने से छह युवकों की मौत

आंध्र प्रदेश में नहर में डूबने से छह युवकों की मौत

एलुरु 28 अक्टूबर (वार्ता) आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में बुधवार को एक नहर में डूबने से छह युवकों की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि जिले में वेलाइरुपाडू मंडल के वसंतवडा गांव में कुछ युवक तैरने के लिए एक नहर में उतरे और उसकी तेज धारा में बह गए। यह युवक भूदेवीपेटा गांव के रहने वाले थे और एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए थे। मृतकों के शवों को नहर से निकाल लिया गया है। मृतकों की पहचान गोट्टूपार्ती मनोज (16), कोनावारापू राधाकृष्ण (16), कारनती रंजीव (16), श्रीरामुला शिवाजी (16), गंगाधनन वेेंकट (17) और चल्ला भुवन (18) के रूप में की गयी है।

छह युवकों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा छा गया है। गांव के लोगों ने बताया कि मृतकों में पांच किशोर बारहवीं के छात्र थे जबकि चल्ला भुवन स्नातक की पढ़ाई कर रहा था। जिले के पुलिस अधीक्षक नारायण नाइक और विधायक टी बालाराजू ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्व भूषण हरिचंद्रन ने इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है।

रवि,जतिन

वार्ता

image