Friday, Mar 29 2024 | Time 10:40 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आंध्र में अगले 48 घंटों में भारी बारिश के आसार

हैदराबाद, 20 अक्टूबर (वार्ता) मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश के आसार व्यक्त किये हैं।
विभाग ने यहां मंगलवार को बुलेटिन जारी कहा कि उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश तथा पुडुचेरी के यनम में विभिन्न जगहों पर 21 तथा 22 अक्टूबर को भारी बारिश आ सकती है।
बुलेटिन में आगामी दो दिनों में आंध्र प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी गोदावरी जिले, रायलसीमा के कुरनूल जिले तथा यनम के साथ-साथ तेलंगाना में भी अगले तीन दिनाें के दौरान भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश तथा रायलसीमा में आगामी चार दिनों, जबकि तेलंगाना में आगामी पांच दिनों के दौरान गरज के साथ आंधी-तूफान भी आ सकता है। तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम तथा रायलसीमा में अगले पांच दिनों के दौरान गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम तथा रायलसीमा में दक्षिण पश्चिमी मानसून सक्रिय रहा है। इसी समय यहां तथा तेलंगाना के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश हुयी है।
सं.संजय
वार्ता
image