Tuesday, Apr 23 2024 | Time 20:54 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आंध्र में कोरोना मामले 16000 के पार, 198 की मौत

आंध्र में कोरोना मामले 16000 के पार, 198 की मौत

विजयवाड़ा, 02 जुलाई (वार्ता) आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 845 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16097 पहुंच गयी तथा चार और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 198 हो गयी।

गुरुवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक इस दौरान 14285 नमूनों की जांच की गयी। नये मामलों में से 812 राज्य के निवासी हैं तथा 29 दूसरे राज्यों के निवासी हैं जबकि चार विदेश से लौटे लोग शामिल हैं।

संक्रमित मामलों में से 2120 मामले कुरनूल जिले में, 1823 मामले अनंतपुर जिले में, 1530 मामले गुंटूर जिले में, 1331 मामले पूर्वी गोदावरी जिले में, 1063 मामले पश्चिम गोदावरी जिले में और कडप्पा जिले में 1101 मामले सामने आए हैं।

राज्य में अब तक कुल 7313 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है। फिलहाल 8586 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

संजय.श्रवण

वार्ता

image