Friday, Apr 19 2024 | Time 23:50 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आंध्र में कोरोना मामले पौने दो लाख के पार

विजयवाड़ा, 04 अगस्त (वार्ता) आंध्र प्रदेश में कोरोना महामारी (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 9,747 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार को पौने दो लाख के पार पहुंच गयी।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,76,333 हो गयी है। इस दौरान 67 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1,604 पहुंच गया है।
इस अवधि में 6,953 मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की तादाद 95,625 तक पहुंच गयी है। सूत्रों के मुताबिक अभी 79,104 सक्रिय मामले हैं और सभी मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
गौरतलब है कि कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित आंध्र प्रदेश संक्रमण के मामले में पूरे देश में गुरुवार तक चौथे स्थान पर था, लेकिन शुक्रवार को फिर से 10 हजार से अधिक मामले सामने आने के बाद यह महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद देश का तीसरा राज्य बन गया जहां संक्रमण के सबसे अधिक मामले हैं। पिछले सप्ताह आंध्र में लगातार तीन दिनों तक 10 हजार से अधिक मामले सामने आये थे जिसके बाद इसने दिल्ली को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गया।
संजय जितेन्द्र
वार्ता
image