Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:12 Hrs(IST)
image
बिजनेस


आईएमएफ ने भारत का विकास अनुमान बढ़ाया

आईएमएफ ने भारत का विकास अनुमान बढ़ाया

नयी दिल्ली 21 जनवरी (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत का विकास अनुमान 0.1 प्रतिशत बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत कर दिया है तथा वित्त वर्ष 2020-21 के लिए विकास अनुमान 7.7 प्रतिशत पर स्थिर रखा है।

इससे पहले विश्व बैंक ने 09 जनवरी को जारी अनुमान में भारत की विकास दर 2019-20, 2020-21 और 2021-22 में 7.5 प्रतिशत पर रहने का अनुमान जारी किया था।

आईएमएफ की आज जारी रिपोर्ट ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक अपडेट, जनवरी 2019’ के अनुसार, भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था बना रहेगा। उसने 2018-19 में देश की विकास दर 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है। पिछले वित्त वर्ष में यह 6.7 प्रतिशत रही थी।

image