Thursday, Apr 18 2024 | Time 18:19 Hrs(IST)
image
भारत


आईएसए की पहली महासभा दिल्ली में

नयी दिल्ली 21 सितंबर (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) की पहली महासभा की बैठक 02 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित की जाएगी।
विदेश मंत्रालय ने आज यहाँ जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। आईएसए की पहली महासभा की बैठक के उद्घाटन समारोह में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव अंतोनियो गुटेरस भी भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर गठित किये गये आईएसए की बैठक में साैर ऊर्जा की लागत घटाने, माँग का आँकलन करने आैर गुणवत्ता सुधारने पर चर्चा की जाएगी। अाईएसए की मंत्रिस्तरीय स्तर की बैठक 03 अक्टूबर हो होगी।
आईएसए की स्थापना बैठक 18 मार्च को नयी दिल्ली में हुई थी जिसमें श्री मोदी और फ्रांस की राष्ट्रपति एमानुल मैक्रों मौजूद थे। इसका मकसद सौर ऊर्जा के इस्तेमाल के लिये सभी राष्ट्रों को एक मंच पर लाना है।
विज्ञप्ति के अनुसार री इन्वेस्ट और इंडियन ओसियान रिम एसोसिएशन के ऊर्जा मंत्रियों की समानांतर बैठक भी होगी जो 05 अक्टूबर तक चलेगी। संयुक्त राष्ट्र महासचिव इस बैठक में भी भाग लेंगे।
सत्या अजीत
वार्ता
image