Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:18 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आईपीएफटी के मेवाड़ जमातिया को पुन: मंत्रिमंडल में लिए जाने से पार्टी में कलह

अगरतला 16 मई (वार्ता) त्रिपुरा में इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) नेता एवं पूर्व आदिवासी कल्याण मंत्री मेवाड़ कुमार जमातिया को नवगठित मंत्रिमंडल में पुन: शामिल किये जाने से पार्टी में कलह और बढ़ गया है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक श्री मेवाड़ को उनकी कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी से निष्कासित करने की तैयारी की जा रही है।
इससे पहले पिछले सप्ताह आईपीएफटी के प्रमुख नेता एवं पिछली सरकार में राजस्व मंत्री एनसी देववर्मा ने श्री मेवाड़ की अध्यक्षता वाली प्रदेश समिति को 'अवैध' करार देते हुए खुद को आईपीएफटी का अध्यक्ष घोषित किया था। श्री देववर्मा और श्री मेवाड़ के बीच भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में अपने अस्तित्व को लेकर लंबे समय से तकरार है। दोनों नेता एक-दूसरे पर अपनी-अपनी समिति की वैधता का दावा करते रहे हैं और श्री मेवाड़ ने श्री देववर्मा की समिति के खिलाफ अदालत जाने की भी धमकी दी थी।
अशोक, उप्रेती
वार्ता
image