Tuesday, Apr 23 2024 | Time 18:18 Hrs(IST)
image
खेल


आखिरी गेंद पर नो बॉल आज तक नहीं देखी : स्मृति मंधाना

आखिरी गेंद पर नो बॉल आज तक नहीं देखी : स्मृति मंधाना

मैके, 25 सितंबर (वार्ता) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ यहां कल खेले गए दूसरे वनडे मैच की आखिरी गेंद पर नो बॉल के विवाद पर प्रतिक्रिया दी है।

मंधाना ने मैच के बाद इस बारे में कहा, “ हमने सच में अभी तक एक टीम के रूप में पारी की आखिरी गेंद पर नो बॉल नहीं देखी है। हम मैदान पर थे, इसलिए मैदान में होते हुए यह तय करना बहुत मुश्किल है कि यह गेंद कमर से ऊंची है या नहीं। हमारे लिए इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगा। निश्चित रूप से हम एक बार इस पर नजर डालेंगे। जब चीजें आपके पक्ष में जाती हैं तो आप बहुत खुश होते हैं, लेकिन विवाद का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। मैंने अभी तक गेंद को गंभीरता से नहीं देखा है। ”

मैच में 86 रन की शानदार पारी खेलने वाली स्मृति मंधाना ने अपनी लय के बारे में कहा, “ मैं सोच रही थी कि मुझे कहां सुधार करने की जरूरत है, टीम के सहयोगी सदस्य और हर कोई मेरा साथ दे रहा था। मुझे कुछ रन बनाने की खुशी है, लेकिन 86 रन बनाकर आउट होने से निराश भी हूं। अगर मैं अपनी पारी जारी रखती तो मुझे अच्छा लगता। ” उन्होंने कहा, “ मैदान में ओस के कारण स्पिनरों के लिए गेंदबाजी करना आसान नहीं था। जब ओस होती है तो हमारे स्पिनर अलग दिखते हैं। गेंद पर पकड़ बनाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन यह कोई बहाना नहीं हो सकता। जैसा कि मैंने कहा था कि ये ऐसी चीजें हैं जिनका हमने अभ्यास किया है, हम जानते थे कि ओस होगी। ओस एक बड़ा फैक्टर था। ”

दिनेश

वार्ता

More News
सुनील नारायण ने आगामी टी-20 विश्वकप में खेलने की संभावनाओं को किया खारिज

सुनील नारायण ने आगामी टी-20 विश्वकप में खेलने की संभावनाओं को किया खारिज

23 Apr 2024 | 5:31 PM

कोलकाता 23 अप्रैल (वार्ता) वेस्टइंडीज ऑलराउंडर स्पिनर सुनील नारायण ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी-20 विश्वकप में खेलने की किसी भी संभावना को खारिज करते हुए कहा कि ‘अब दरवाजे बंद’ हो चुके है।

see more..
यशस्वी की शतकीय पारी ने मुंबई इंडियंस नौ विकेट से हराया

यशस्वी की शतकीय पारी ने मुंबई इंडियंस नौ विकेट से हराया

22 Apr 2024 | 11:59 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) संदीप शर्मा की 18 रन देकर पांच विकेट की घातक गेंदबाजी के बाद यशस्वी जायसवाल नाबाद (104) और संजू सैमसन नाबाद (38) की शानदार पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस को नौ विकेट हरा दिया है। यह राजस्थान की आठ मैचों में सातवीं जीत हैं।

see more..
युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

22 Apr 2024 | 11:14 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

see more..
image