Friday, Apr 26 2024 | Time 01:57 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


आजमगढ़ में 75 लाख रूपये मूल्य के गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

आजमगढ़ में 75 लाख रूपये मूल्य के गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ 20 जुलाई (वार्ता)उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने आजमगढ़ में 75 लाख रूपये मूल्य के 290 किलोग्राम गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) ने शनिवार को यहां बताया कि पिछले कुछ समय से पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्र्रिय होने की सूचनायें मिल रही थी। इसके लिये एक टीम गठित की गयी।

उन्होंने बताया कि टीम को मुखबिरों के माध्यम से सूचना मिली कि विभिन्न जिलों में असम से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर लायी जा रही थी। इसे आजमगढ़ व आस पास के क्षेत्रों में बेचा जा रहा हैं। शुक्रवार को एस0टी0एफ0 टीम सूचना मिली कि एक ट्रक में असम से अवैध गांजा लाया जा रहा है।

एसटीएफ टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुचकर ट्रक का इन्तजार करने लगी, कुछ देर बाद गोरखपुर से वाराणसी मार्ग पर उक्त नम्बर का ट्रक चेक पोस्ट ग्राम कोटिला, रानी की सराय, आजमगढ़ पर आकर रूका। जिसे एसटीएफ व एनसीबी की संयुक्त टीमों द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर कब्जे में लेकर उसमें बैठे तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें काले व नीले रंग के पैकेटों में बन्द भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया।

एसएसपी ने बताया कि इस मामले में असम निवासी राजीव चौहान , अमरोहा निवासी तैयब अली तथा नदीम को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 75 लाख रूपये मूल्य का 290.5 किलोग्राम उच्चकोटि गांजा, दो मोबाइल फोन

, एक ट्रक, एक एटीएम कार्ड पीएनबी तथा डीएल व पैन कार्ड बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि यह ट्रक पकड़े गये तैयब अली का है, जो इसका चालक भी है। असम, त्रिपुरा पश्चिम बंगाल आदि प्रान्ताें में भाड़े पर सामान लेकर आता जाता रहता है। कुछ दिन पूर्व नोएडा से पेन्ट लादकर कस्बा-मंगलदेई, असम स्थित सिलेण्डरों की फैक्ट्री ले गया था। मंगलदेई कस्बे में ही जुनैल नाम का एक व्यक्ति मिला था जिसने यहां से अवैध गांजा उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में ले जाने व बदले में डेढ़ लाख रूपये भाड़ा देने की पेशकश की। साथ में अपना एक लड़का भी भेजने को कहा। असम से कुछ दूरी पर स्थित जंगल में जुनैल के साथ गया वहीं पर ट्रक में अवैध गांजा लोड़ किया गया। रास्ते के खर्च के लिए जुनैल ने 40 हजार रूपये भी दिये तथा शेष एक लाख दस हजार रूपये जिस व्यक्ति को डिलवरी दी जानी है उसके द्वारा दिये जाने की बात कही थी।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भंडारी

वार्ता

More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image