Friday, Mar 29 2024 | Time 15:52 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


आतंकवाद को जवाब देने के लिये सांप्रदायिक सदभाव जरूरी : मुलायम

आतंकवाद को जवाब देने के लिये सांप्रदायिक सदभाव जरूरी : मुलायम

लखनऊ 16 फरवरी (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद जवानो को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुये पूर्व रक्षामंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सेना को जवाबी कार्रवाई की छूट देने के साथ साथ सरकारों को देश में सांप्रदायिक सदभाव एवं भाईचारे की भावना सुनिश्चित करने के हरसंभव कदम उठाने चाहिये।

श्री यादव ने शनिवार को यहां जारी बयान में कहा कि पुलवामा की घटना हृदय विदारक है जिसने सारे देश को हिला कर रख दिया है। पुलवामा में शहीद 42 जवानो ने देश की रक्षा करते हुये अपने प्राण गंवाये है। देश को उनकी शहादत पर गर्व है और उनके परिजनो के प्रति सहानुभूति है।

उन्होने कहा “ मेरा व्यक्तिगत मानना है कि यह 42 शहीदों में ज्यादातर गरीब किसान परिवारों से आये होंगे और कई परिवारों में यह अकेले रोटी कमाने वाले होंगे। इसलिये उन परिवारों के साथ सरकार की संवेदनाये अधिक से अधिक होनी चाहिये। ”

सपा संस्थापक ने कहा कि सेना को अपनी तरह से उचित समय पर सावधानी से इस घटना को हल करने की छूट होनी चाहिये लेकिन साथ साथ मेरा यह भी मानना है कि सरकारें सुनिश्चित करें कि देश के बाकी राज्यों में सांप्रदायिक सदभाव और भाईचारा कायम रहे। इससे सेना को भी बल मिलता है और आतंकवादियों के हौसले भी पस्त होते हैं।

प्रदीप

वार्ता

More News
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
image