Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:09 Hrs(IST)
image
भारत


आतंकवाद को लोगों की मदद से ही काबू में किया जा सकता है: तारिगामी

आतंकवाद को लोगों की मदद से ही काबू में किया जा सकता है: तारिगामी

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (वार्ता) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त किये जाने को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देगी और इस बारे में याचिका जम्मू-कश्मीर में पार्टी के नेता मोहम्मद युसूफ तारिगामी की ओर से दायर की जायेगी।

पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी ने मंगलवार को यह जानकारी श्री तारिगामी की उपस्थिति में पत्रकारों को दी।

उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संसथान में इलाज करा रहे श्री तारिगामी ने अपनी नज़रबन्दी के बाद पहली बार पत्रकारों से बातचीत में मोदी सरकार की नीतियों की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि कश्मीर के लोगों की मदद से ही आतंकवाद पर काबू पाया जा सकता है न कि उन्हें जेल में बंद करके और वहां जनजीवन को ठप करके। उन्होंने कहा कि वह देश की जनता की अदालत में यह अपील कर रहे हैं कि आज जम्मू- कश्मीर में जो कुछ हो रहा वह राष्ट्र हित में नहीं है।

गौरतलब है कि श्री येचुरी को जब गत दिनों श्री तारिगामी से मिलने के लिए जम्मू-कश्मीर जाने नहीं दिया गया तो उच्चतम न्यायालय ने उनकी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के बाद श्री तारिगामी को अपने इलाज़ के लिए दिल्ली आने की अनुमति दी और अब अदालत ने उन्हें कश्मीर जाने की अनुमति भी दे दी है।

श्री येचुरी ने पार्टी मुख्यालय में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि श्री तारिगामी को लेकर उन्होंने जो याचिका दायर की थी उसमें अदालत ने सरकार को सात दिन के भीतर जवाब देने के लिए नोटिस दिया था लेकिन सरकार ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया। इतना ही नहीं उन्होंने राज्यपाल को जो पत्र लिखा था, उसका भी उन्हें जवाब नहीं मिला और श्री तारिगामी को जो पत्र लिखा था, उसे भी उन्हें नहीं दिया गया।

उन्होंने कहा कि श्री तारिगामी की और से वे लोग उच्चतम न्यायालय में संविधान के अनुच्छेद 370 को ख़त्म किये जाने को चुनौती देंगे, क्योंकि यह कश्मीर की जनता के साथ विश्वासघात है। सरदार पटेल की उपस्थिति में कश्मीर के भारत में विलय का समझौता हुआ था, इसलिए यह कहना गलत है कि श्री पटेल विलय के खिलाफ थे और पंडित जवाहर लाल नेहरु इसके लिए जिम्मेदार थे।

यह पूछे जाने पर कि उच्चतम न्यायालय की अनुमति मिलने के बाद वह कश्मीर कब जायेंगे, श्री तारिगामी ने कहा कि अभी उन्होंने इस बारे में कोई फैसला नहीं किया है लेकिन वह कश्मीर और दिल्ली के बीच आते-जाते रहना चाहते हैं तथा देश के विभिन्न हिस्सों में भी जाकर अपनी बात कहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि उन्होंने कश्मीर में बहुत बुरा समय भी देखा है उनके परिवार वालों पर हमला भी हुआ है लेकिन आज जो हालात हैं, उतना बुरा समय कभी नहीं आया था। आज 40 दिन हो गये, कोई इन्टरनेट सेवा नहीं, कोई टेलीफ़ोन नहीं, रोजमर्रा की जिन्दगी ठप है, न बस सेवा चल रही है,न कश्मीर के सेबों को बाज़ार में भेजा जा रहा,सेब भी सड़ चुके हैं।

उन्होंने कहा कि वे तो देश के साथ चलना चाहते हैं, वे लोग इसी देश के नागरिक हैं और आतंकवाद से लड़ते रहे हैं लेकिन आतंकवाद को लोगों को पीट-पीट कर मारने से खत्म नहीं किया जा सकता है। उसके लिए लोगों में आत्मविश्वास पैदा करना होगा लेकिन जो लोग राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबंधन सरकार में मंत्री थे, जो भाजपा के साथ मिलकर कश्मीर में सरकार चला रहे थे, उन्हें नजरबंद कर दिया गया है, चाहे वे फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला हो या महबूबा मुफ्ती हो।

श्री येचुरी ने कहा कि श्री तारिगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा में चार बार विधायक रह चुके हैं और वह भी ऐसे इलाके से जहाँ आतंकवाद का सबसे अधिक असर था। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी, इसलिए वह लोकप्रिय हुए और चार बार निवार्चित किये गये।

अरविन्द.श्रवण

वार्ता

More News
केजरीवाल को राहत नहीं, ईडी की हिरासत एक अप्रैल तक बढ़ी

केजरीवाल को राहत नहीं, ईडी की हिरासत एक अप्रैल तक बढ़ी

28 Mar 2024 | 5:10 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले से संबंधित धनशोधन के एक मामले में फंसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत गुरुवार को चार दिन बढ़ाते हुए एक अप्रैल कर दी गई।

see more..
रक्षा उत्पादन विभाग के गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय का पुनर्गठन

रक्षा उत्पादन विभाग के गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय का पुनर्गठन

28 Mar 2024 | 4:10 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने और ‘व्यापार में सुगमता’ की दिशा में एक बड़ा सुधारवादी कदम उठाते हुए रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग ने गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय का पुनर्गठन किया है जिसका उद्देश्य गुणवत्ता आश्वासन प्रक्रियाओं और परीक्षण के कार्य तथा निर्णय लेने की प्रक्रिया में तेजी लाना है।

see more..
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव

28 Mar 2024 | 4:05 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना गुरूवार को जारी कर दी। इस चरण में 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा। बाहरी मणिपुर संसदीय सीट के 13 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी इसी चरण में मतदान होगा।

see more..
image