Friday, Apr 26 2024 | Time 01:29 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आदिवासी किसान ने स्कूल को किया सीसीटीवी से लैस

बैतूल, 23 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक किसान ने अपने खर्च पर एक सरकारी स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगवाकर स्कूल की स्थिति में सुधार लाने की दिशा में अहम कदम उठाया है।
बैतूल के आठनेर ब्लॉक के वलनी गांव निवासी आदिवासी किसान नीलेश सलामे ने अपने गांव के सरकारी स्कूल को सुधारने और उसे निजी स्कूलों जैसा हाईटेक बनाने के लिए निजी खर्च पर स्कूल को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया है। स्कूल में छह सीसीटीवी कैमरे लगने से पढ़ाई के स्तर में भी सुधार दिखने लगा है। बच्चों के पालक घर बैठे स्कूल की गतिविधियों पर नज़र रख सकते हैं।
श्री सलामे के मुताबिक सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों जैसा सुविधाओं से लैस कर दिया जाए तो बच्चों को निजी स्कूल नहीं जाना पड़ेगा और गांव के सरकारी स्कूल में भी सुधार आएगा। इसी सोच के साथ ये पहल की।
पेशे से किसान श्री सलामे इलेक्ट्रॉनिक्स के जानकार हैं। इसी विधा का उपयोग करते हुए उन्होंने पूरे गांव के एंड्रॉयड यूजरों को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी सिखा दी है। स्कूल में कैमरे लगे होने से उपद्रवी तत्व स्कूल में घुसने से डरने लगे हैं।
उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग से अनुमति भी ली है।
सं गरिमा
वार्ता
image