Tuesday, Apr 23 2024 | Time 22:35 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आनलाइन व्यापार में कार्ड से भुगतान को अनिवार्य बनाने की चैम्बर की मांग

रायपुर 22 जनवरी(वार्ता)छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र प्रेषित कर खुदरा व्यापार को बचाने हेतु आनलाइन उपभोक्ताओं द्वारा की जाने वाली खरीद का भुगतान कार्ड से ही किए जाने किए जाने को अनिवार्य बनाने के लिए कानूनी प्रावधान किए जाने की मांग की है।
चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष जैन जीतेन्द्र बरलोटा ने आज यहां जारी बयान में कहा कि देश में आनलाइन का व्यापार तेजी से बढ़ता जा रहा है, फलस्वरूप ऑफलाइन का व्यापार लगातार कम होते जा रहा है एवं दुकानदारों की संख्या कम होते जा रही है, इससे रोजगार कम हो रहा है और दुकानो में कार्य काने वाले कर्मचारी बेरोजगार हो रहे हैं।इससे उनको भी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होने कहा कि 2010 से 2018 तक का जो व्यापार दुकानदारों का बढ़ना चाहिये था वह बढ़ने की अपेक्षा प्रत्येक वर्ष लगातार गिरता जा रहा है जिससे दुकानदार अपने अस्तित्व को बचाने के लिये स्टाफ की भी कमी कर रहा है तथा दुकानों में भी नई पीढ़ी व्यापार करने के बजाय नौकरी की तरफ जा रही है उन्हें उसमें भी परेशानी हो रही है।
श्री बरलोटा ने एक सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि आज आनलाइन व्यापार से सबसे ज्यादा इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल, फुटवेयर, रेडिमेड गारमेंट्स आदि क्षेत्र में नुकसान हो रहा है, तथा इसमें आनलाइन कंपनियों की हिस्सेदारी बढ़ते-बढ़ते 40 से 50 प्रतिशत होती जा रही है।
साहू
वार्ता
image