Friday, Apr 19 2024 | Time 21:01 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आयोग की विधानसभा चुनाव तैयारियों की दो दिवसीय समीक्षा सम्पन्न

भोपाल, 14 नवम्बर (वार्ता) भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव की व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए आज भोपाल के मिन्टोहॉल में सात संभागों के 33 जिलों में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की और पारदर्शी चुनाव कराने के लिये आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ.पी.रावत़, आयुक्त सुनील अरोरा और अशोक लवासा ने विधानसभा चुनाव में स्वीप गतिविधियों, मतदान प्रतिशत, सुरक्षा व्यवस्थाओं, जांच दलों की कार्यवाही, और मतगणना के संबंध में दिशा निर्देश दिये। कल इंदौर में उज्जैन, नर्मदापुरम और इंदौर संभाग के 18 जिलों में विधानसभा निर्वाचन की गतिविधियों की आयोग ने समीक्षा की गई थी। भोपाल मिन्टो-हॉल में आयोजित समीक्षा बैठक के प्रथम सत्र में 5 संभागों की चुनाव गतिविधियों की समीक्षा की गई। दूसरे सत्र में भोपाल और सागर संभाग की समीक्षा हुई। आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, सुगम्य, विश्वनीय नैतिक मतदान और पारदर्शी चुनाव कराने के निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक में निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावली और मतदान केन्द्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं, ईव्हीएम तथा व्ही.व्ही.पेट, स्वीप अभियान तथा विभिन्न प्रशिक्षण, निर्वाचन व्यय निगरानी, आदर्श आचरण संहिता का पालन, अवैधानिक गतिविधियों पर रोक, दिव्यांग मतदाता के लिए मतदान केंद्र पर सुविधा ,कानून-व्यवस्था तथा सुरक्षा प्रबंधों की जिलेवार समीक्षा की।
इस बैठक में मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री रावत आयुक्त,श्री अरोरा और श्री लवासा ने मतदान एप्प, क्यूलेस मतदान एप्प, सुगम्य पोर्टल, मतदाता जागरूकता वीडियो सीडी और मतदान गाइड बुक का विमोचन भी किया।
विश्वकर्मा
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image