Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:46 Hrs(IST)
image
बिजनेस


आर्टपार्क के रोबोटिक्सा चैलेंज के विजेता बने

नयी दिल्ली 15 मई (वार्ता) एआई एंड रोबोटिक्सि टेक्नोलॉजी पार्क (आर्टपार्क) द्वारा आयोजित रोबोटिक्सक चैलेंज का ग्रिफिंडोर्स को विजेता घोषित किया गया है जबकि टीम गिगा रोबोटिक्सर और सर्बरस उपविजेता रहीं।
इस चैलेंज में रोबोट को वाचमैन जैसे वह काम करके दिखाने थे, जो आमतौर पर वाशरूम में होते हैं। देशभर से मिले 134 आवेदनों में से टॉप चार टीमें - सर्बरस, ग्रिफिंडोर्स, गिगा रोबोटिक्सं और रोबो ज्योहथियांस ने फाइनल में अपनी जगह बनाई और अभिनव रोबोट्स का इस्तेामाल कर वाशरूम जैसे कामों का प्रदर्शन किया।
इस चैलेंज के फाइनल में एनविडिया के दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक विशाल धुपर , अदाणी पावर के न्यू टेक्नालॉजी के प्रमुख संदीप दीक्षित , फ्लिपकार्ट हेल्थटेक के मुख्य प्रौद्योगिकी एवं उत्पाद अधिकारी प्रणव सक्सेना , आईआईएससी के सेंटर फॉर प्रोडक्ट डिजाइन एंड मैन्युक्फैचरिंग प्रोफेसर प्रदीप्त विश्वास और आर्टपार्क के सह संस्थापक एवं सीईओ उमाकांत सोनी भी मौजूद थे।
श्री सोनी ने कहा, “अलाइड मार्केट रिसर्च के अनुसार, 2030 तक विश्व भर में सर्विस रोबोटिक्स का बाजार 21.2 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि के साथ 153.7 अरब डॉलर का होने की उम्मीद है। भविष्य के रोजगार उद्योग में सफल होने के लिये एआई और रोबोटिक्सी में कुशलताएं विकसित करना महत्व्पूर्ण होगा। आर्टपार्क रोबोटिक्स चैलेंज इसी दृष्टिकोण के अनुसार है और इसने सीखने वालों को इस क्षेत्र में अपनी कुशलताएं बढ़ाने और भारत में मौजूद वास्त‍विक दुनिया की चुनौतियों के लिये प्रौद्योगिकी समाधान बनाने का अवसर दिया है। इस आयोजन को मिली प्रतिक्रिया से हम बहुत खुश हैं और एआई एवं रोबोटिक्सा की एक मजबूत कम्युननिटी निर्मित करने के लिये इस प्रतिसाद को आधार बनाएंगे, ताकि भारत में रोबोटिक्सक के परितंत्र के निर्माण एवं विस्तार में सहायता कर सकें।”
एआई और रोबोटिक्स टेक्नोल़ॉजी पार्क (आर्टपार्क) अपनी तरह का अनोखा और गैर-लाभकारी फाउंडेशन है, जिसकी स्थापना बेंगलुरु में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (आईईएससी) ने की थी।
शेखर
वार्ता
More News
सितारगंज में आईओसी के 100वां इंडेन बॉटलिंग प्लांट  से आपूर्ति शुरू

सितारगंज में आईओसी के 100वां इंडेन बॉटलिंग प्लांट से आपूर्ति शुरू

28 Mar 2024 | 3:35 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) सरकारी क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल काॅर्पोरेशन (आईओसी) ने गुरुवार को कहा कि सितारगंज में उसके 100वें अत्याधुनिक इंडेन एलपीजी (घरेलू रसोई गैस) बॉटलिंग प्लांट से एलपीजी भरे सिलेंडरों के पहले ट्रक की निकासी शुरू हो गयी है।

see more..
ल्यूमिनस पावर का सोलर पैनल प्लांट शुरु

ल्यूमिनस पावर का सोलर पैनल प्लांट शुरु

28 Mar 2024 | 3:35 PM

रूद्रपुर 28 मार्च,(वार्ता ) स्थायित एवं सोलर समाधानों को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए प्रमुख उर्जा समाधान कंपनी ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने उत्तराखण्ड के रूद्रपुर में 120 करोड़ रुपए के निवेश से निर्मित सोलर पैनल फैक्टरी का उद्घाटन किया।

see more..
image