Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:29 Hrs(IST)
image
भारत


आर्थिक मंदी को लेकर वाम दल करेंगे जनांदोलन

आर्थिक मंदी को लेकर वाम दल करेंगे जनांदोलन

नयी दिल्ली, 20 सितम्बर (वार्ता) पांच वाम दलों ने मोदी सरकार पर काॅरपोरेट लूट को लगातार बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए आर्थिक मंदी को लेकर देश में जनांदोलन छेड़ने की जनता से अपील की है।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा-माले), फारवर्ड ब्लाक और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी ) ने यहाँ राष्ट्रीय सम्मलेन में यह अपील की। सम्मेलन में एक प्रस्ताव पारित कर दस से 16 अक्टूबर तक राष्ट्रव्यापी विरोध धरना प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा महासचिव डी राजा, भाकपा (माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य एवं फॉरवर्ड ब्लाक के जी. देवराजन और आरएसपी के क्षितिज गोस्वामी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए जनता से इस आन्दोलन में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने करीब सवा दो लाख करोड़ रुपए की करों में छूट उद्योग जगत को दी है लेकिन आत्महत्या करने वाले किसानों के क़र्ज़ नहीं माफ़ किये और बेरोजगारी को दूर करने के लिए कदम नहीं उठाये ताकि जनता की क्रय शक्ति बढे, उलटे राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाकर देश में गृह युद्ध जैसी स्थिति पैदा कर दी है।

श्री येचुरी ने कहा कि गत तीन वर्षो में उद्योग जगत के 3.50 लाख कर्ज़ सरकार ने माफ़ कर दिए जबकि किसानों का डेढ़ लाख रुपए का कर्ज़ माफ़ करने को तैयार नही। उन्होंने कहा कि देश में गंभीर आर्थिक मंदी छाई है और लोगों की कर शक्ति बढ़ाने के बजाय कल रात वित्त मंत्री ने काॅरपोरेट वर्ग के लिए आयकर में एक लाख 45 हज़ार करोड़ रुपए की छूट दी और इससे पहले वह सत्तर हज़ार करोड़ रुपए रियल सेक्टर को दे चुकी है। इस तरह सवा दो लाख करोड़ रुपये की छूट दी गयी है, उधर कश्मीर में संचार सेवा ठप है ,परिवहन सेवा और स्कूल काॅलेज बंद है तथा चार हज़ार लोग जेलों में है। राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर से बीस लाख लोग वंचित कर दिए गये हैं।

उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद अंबानी परिवार ने जितनी संपत्ति बनाई उससे अधिक सम्पत्ति उसने मोदी सरकार के गत पांच वर्ष के कार्यकाल में बनाई है। इसी तरह अडाणी ने भी इस दरमियाँ अपनी संपत्ति चार गुना अधिक की है।

श्री राजा ने कहा कि इस समय देश की आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब है। ऐसी मंदी कभी नहीं आयी थी। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जो मंदी आयी थी उसमें मनमोहन सिंह की सरकार ने देश को बचा लिया था लेकिन मोदी सरकार अपनी नीतियों के कारण इस मंदी का मुकाबला नहीं कर पा रही। नीति आयोग सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण करने का सुझाव दे रहा और जो लोग सरकार की नीतियों की आलोचना कर रहे हैं ,उन्हें देशद्रोही और माओवादी करार दिया जाता है। देश में कश्मीर, असम ,सांप्रदायिक ध्रुवीकरण एवं मोबलिंच की घटना से गृह युद्ध की स्थिति पैदा हो गयी है।

सम्मलेन में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रही है और करीब करीब मंदी के मुहाने पर खड़ी है। इसकी वजह से उत्पादन में भारी गिरावट आ रही है और रोजगार में अभूतपूर्व कटौती हो रही है, जिसका सबसे अधिक खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है।

प्रस्ताव में युवकों को बेरोजगारी भत्ता अठारह हज़ार देने ,न्यूनतम वेतन तय करने, रक्षा और कोयला क्षेत्र में सौ प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) वापस लेने और भारत संचार निगम, रेलवे, एयर इंडिया और आयुध कारखाने के निजीकरण को बंद करने आदि की मांग की गयी।

अरविन्द, उप्रेती

वार्ता

More News
लोस चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान की तैयारियां पूरी

लोस चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान की तैयारियां पूरी

25 Apr 2024 | 7:35 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) आम चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर शुक्रवार को मतदान कराने के लिये सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गयी हैं।

see more..
खड़गे ने घोषणा पत्र समझने को मोदी से मांगा मिलने का समय

खड़गे ने घोषणा पत्र समझने को मोदी से मांगा मिलने का समय

25 Apr 2024 | 7:32 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर बार-बार गलत बयान दे रहे हैं इसलिए पार्टी का घोषणा पत्र समझाने के लिए उन्होंने श्री मोदी को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है।

see more..
विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी शीघ्र होगी : विदेश मंत्रालय

विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी शीघ्र होगी : विदेश मंत्रालय

25 Apr 2024 | 7:08 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) रूसी सेना में फंसे 10 भारतीय नागरिक स्वदेश लौट चुके हैं और बाकी लोगों की रिहाई के लिए भी रूस सरकार ने सहयोग का आश्वासन दिया है। इसी प्रकार से ईरान द्वारा बंधक बनाये गये वाणिज्यिक पोत पर तैनात चालक दल के सदस्यों में भारतीय सदस्यों की भी जल्द ही स्वदेश वापसी होने की संभावना है।

see more..
लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान की तैयारियां पूरी

लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान की तैयारियां पूरी

25 Apr 2024 | 6:01 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में चुनाव में शुक्रवार को 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर वोट डाले जायेंगे और इसके लिये चुनाव आयोग ने मतदान केन्द्रों तक वोटिंग मशीनें पहुंचाने से लेकर सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

see more..
image