Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:25 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


आवश्यक सेवा के नाम पर फर्जी पास के साथ टमाटर के ट्रक में चूरापोस्त की तस्करी

फतेहगढ़ साहिब, 09 अप्रैल (वार्ता) पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में पुलिस ने आज दो लोगों को आवश्यक सेवा के नाम पर कथित फर्जी पास के साथ टमाटर से भरे ट्रक में 14 किलो चूरापोस्त की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि अनिल कुमार और हरविंदर सिंह राजस्थान से यह चूरापोस्त लाये थे और तब पकड़े गये जब पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर खमाना उप विभाग में पुलिस ने इस ट्रक को रोका। ट्रक पर जालंधर जीएम डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज सेंटर की तरफ से कथित रूप से जारी ‘आवश्यक वस्तु प्रमाणपत्र‘ चिपकाया हुआ था ताकि पुलिस चेकिंग से बचा जा सके।
चूरापोस्त टमाटरों के खोखों के नीचे छिपाया हुआ था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है। प्रमाणपत्र मेसर्स श्री शिवशक्ति बेकर्स प्राइवेट लिमिटेड, गांव बछोवा, तहसील फिल्लौर, जालंधर को जारी किया गया था और इसकी वैधता की पुलिस जांच कर रही है।
सं महेश विक्रम
वार्ता
image