Friday, Apr 19 2024 | Time 17:54 Hrs(IST)
image
बिजनेस


आसुस ने लाँच किया एएमडी आधारित लैपटॉप

नयी दिल्ली 12 नवंबर (वार्ता) कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी आसुस ने एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेस (एएमडी) के साथ मिलकर आज भारत में पहला एएमडी आधारित जेनबुक और जेनबुक फ्लिप लॉन्च करने की घोषणा की।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि अल्ट्राथिन श्रेणी में जेनबुक आसूस की प्रीमियम लैपटॉप श्रृंखला है। ये दो नोटबुक, जेनबुक को एक अल्ट्राथिन फॉर्म फैक्टर में क्लास लीडिंग परफॉर्मेंस देने के लिए वेगा ग्राफिक्स के साथ उतारा गया है।
कंपनी ने इसके तहत चार मॉडल में पांच लैपटॉप उतारे हैं जिसमें यूएम 431 की कीमत 59990 रुपये है। यूएम 462 में दो मॉडल उतारे गये हैं जिसमें आर5 संस्करण की कीमत 64990 रुपये और आरत 7 संस्करण कीमत 74990 रुपेय है। ये तीनों लैपटॉप अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम पर उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त जीए 502 लैपटॉप की कीमत 99990 रुपये है और यह सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध होगा। जीएल10 डीएच की कीमत 66990 रुपये है और यह हर तरह के प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।
शेखर
वार्ता
More News
जेएनके इंडिया का आईपीओ 23 अप्रैल को खुलेगा

जेएनके इंडिया का आईपीओ 23 अप्रैल को खुलेगा

19 Apr 2024 | 5:48 PM

अहमदाबाद, 19 अप्रैल (वार्ता) जेएनके इंडिया लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम ( आईपीओ ) 23 अप्रैल को खुलेगा। कंपनी की ओर से शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा है कि कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए 23 अप्रैल मंगलवार को खुलेगा और 25 अप्रैल गुरुवार को बंद होगा। इनिशियल पब्लिक ऑफर के लिए दो रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड 395 से 415 रुपये तय किया है। निवेशक न्यूनतम 36 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 36 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

see more..
पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत

पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत

19 Apr 2024 | 5:06 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी लौटने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज यथावत रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image