Friday, Apr 26 2024 | Time 03:13 Hrs(IST)
image
बिजनेस


इंदौर किराना बाजार साप्ताहिक समीक्षा

लिवाली घटने से शक्कर, खोपरा गोला के साथ बूरा सस्ता
इंदौर, 23 सितंबर (वार्ता)। सियागंज किराना बाजार में बीता सप्ताह मांग सुधार वाला रहा, हालांकि विभिन्न किराना जिन्सों में हाजिर भाव मिश्रित रुख लिए रहे। शक्कर महंगी खुलकर सस्ती बिकी। खोपरा गोला तथा बूरा में ग्राहकी कमी से मंदा दर्ज किया गया, हालांकि कामकाज की शुरूआत में गोला मजबूत रहा। पिसी हल्दी में छिटपुट मांग चली।
स्थानीय किराना बाजार में सप्ताहांत शक्कर में भाव महंगी खुलकर सस्ती बिकी। कारोबार की शुरूआत में शक्कर 3230 से 3270 रुपये प्रति क्विंटल पर खुलने के बाद शनिवार को 3300 से 3330 रुपये बिकी। मोटी शक्कर में व्यापार 3400 रुपये प्रति क्विंटल की रंगत पर चला। शक्कर की दैनिक आवक 7 से 8 गाड़ी की रही।
खोपरा गोला में शुरूआती तीन दिन लिवाली सुधार वाले रहे इसके बाद ग्राहकी घटने से हाजिर भाव में 2 से 3 रुपये की कमी आई। वहीं सप्ताहांत खोपरा बूरा भी दौ सौ रुपये प्रति 15 किलो सस्ता बिका। साबूदाने में मांग साधारण बताई गई। खड़ी हल्दी में नुकसानी की आशंका से हाजिर कामकाज घटा रहा। पिसी हल्दी में छिटपुट मांग चली।
सं शुक्ला
वार्ता
More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image