Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:17 Hrs(IST)
image
बिजनेस


इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगाया गया फुल बॉडी स्कैनर

नयी दिल्ली 28 जून (वार्ता) दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर मंगलवार फुल-बॉडी स्कैनर(शरीर की संपूर्ण जांच करने वाले उपकरण) का परीक्षण शुरू कर दिया गया। वहां ऐसे उपकरण लगाना अब नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के निर्देशों के अनुरूप है।
जीएमआर ने एक बयान में कहा कि जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के नेतृत्व वाले समूह दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने फुल-बॉडी स्कैनर को परीक्षण के लिए सुरक्षा जांच क्षेत्र में लगाया है। यह परीक्षण यात्रियों पर उसी समय किया जा रहा है जिसमें यात्रियों को इसमें से गुजर कर जाना है।
फुल बॉडी स्कैनर एक तरह का उपकरण है जो यात्रियों को स्पर्श किए बिना ही उनके पास मौजूद समान की जांच करता है। धातु का पता लगाने वाले स्कैनर से अलग यह यात्रियों के पास गैर-धातु के समान का भी पता लगा लेता है जिन्हें पकड़ पाना मुश्किल होता है।
यह परीक्षण 45-60 दिनों की अवधि के लिए किए जाएंगे। इस अवधि के दौरान नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), डीआईएएल और यात्रियों की प्रतिक्रिया ली जाएगी। जिसके बाद इनकी जांच करते हुए मूल्यांकन किया जाएगा।
डीआईएएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा,“नागरिक उड्डयन की सुरक्षा सभी के लिए एक प्रमुख चिंता का विषय है। हमने हवाई अड्डे पर एक उन्नत फुल बॉडी स्कैनर लगाया है। यह सुरक्षा जांच के दौरान यात्रियों की गोपनीयता का ख्याल रखता है और उनके स्वास्थ्य पर शायद ही कोई प्रभाव डालता है। परीक्षणों के सफल समापन और परिणामों के मूल्यांकन के बाद बीसीएएस के निर्देश के अनुसार ऐसा स्कैनर लगाया जाएगा।”
अभिषेक.संजय
वार्ता
More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image