Friday, Apr 19 2024 | Time 12:07 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत घरेलु उपभोक्ताओं को मिलेगी सस्ती बिजली - सिंह

भोपाल, 20 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने आज दावा करते हुए कहा कि राज्य में इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत घरेलु उपभोक्ताओं को देश की सबसे सस्ती श्रेणी की बिजली मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है।
श्री सिंह ने यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि राज्य सरकार वचनपत्र के अनुरूप अपने सभी वचन पूरे करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा और अन्य प्रवक्ता भी मौजूद थे।
ऊर्जा मंत्री की पत्रकार वार्ता में कुछ देर के लिए उस समय अप्रिय स्थिति भी बनते हुए दिखी, जब कुछ देर के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सभागार की बिजली गुल हो गयी। हालाकि कुछ ही समय बाद बिजली आ गयी।
मंत्री श्री सिंह ने बताया कि सरकार इसके पहले से ही प्रदेश के किसानों को ‘इंदिरा किसान ज्योति योजना’ के तहत देश की सबसे सस्ती बिजली अर्थात 44 पैसे प्रति यूनिट 10 हाॅर्स पाॅवर तक कृषि पंप को उपलब्ध करा रही है। अब हम घरेलु उपभोक्ताओं को ‘इंदिरा गृह ज्योति योजना’ के तहत देश की सबसे सस्ती श्रेणी की बिजली मुहैया कराने जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि तीस दिन की अवधि में 150 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट तक एक रूपये यूनिट के हिसाब से 100 रूपये देना होगा। बाकी 50 यूनिट पर 285 रूपये अर्थात कुल 150 यूनिट बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को कुल बिल 385 रूपये अदा करना होगा।
श्री सिंह ने बताया कि सामान्य परिस्थिति में 150 यूनिट तक खपत करने वाले ग्रामीण उपभोक्ताओं को ऊर्जा प्रभार 698 रूपये, नियत प्रभार 80 रूपये, एफसीए 37.5 रूपये, विद्युत शुल्क 67.28 रूपये, मीटर किराया 10 रूपये अर्थात कुल बिल 893 रूपये अदा करना पड़ता था, मगर इंदिरा गृह ज्योति योजना के बाद अब उन्हें मात्र 385 रूपये बिजली बिल देना होगा। शेष 508 रूपये प्रति गामीण उपभोक्ता सरकार वहन करेगी।
मंत्री ने कहा कि इसी प्रकार शहरी उपभोक्ताओं का 528 रूपये सरकार अपनी तरफ से वहन करेगी और 150 यूनिट तक शहरी उपभोक्ताओं को मात्र 385 रूपये का बिल दिया जायेगा।
मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में कुल 1 करोड़ 15 लाख घरेलु बिजली उपभोक्ता हैं, जिसमें से 150 यूनिट बिजली खपत करने वाले 1 करोड़ 02 हजार उपभोक्ता हैं, अर्थात ‘इंदिरा गृह ज्योति योजना’ के तहत 90 प्रतिशत से अधिक घरेलु उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
मंत्री ने बताया कि सरकार ने अन्य बिजली उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखकर अन्य योजनाएं भी बनायी हैं।
प्रशांत
वार्ता
image