Friday, Mar 29 2024 | Time 20:38 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर जिले में 21 और नये कंटेनमेंट एरिया घोषित

इन्दौर, 28 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने जिले में पाए गए नए कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों के मद्देनजर आज 21 नये कंटेनमेंट एरिया घोषित किए हैं।
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार जिन क्षेत्रों को कंटनमेंट एरिया घोषित किया गया है उनमें बसंत विहार कॉलोनी, राम नग, राम बगीचा मंदिर, ईतवारिया बाजार, कंडिलपुरा, राबर्ट नर्सिंग होम, रोनक विला, शेखर पार्क, कटकोदा, टीचर्च कॉलोनी, पंचशील नगर लोहा मण्डी, मंगल मुर्ति कृष्णाजी नगर शामिल है। इसी तरह बडोदियाखान, मुखर्जी नगर, सुख संपदा कॉलोनी, अम्बेडकर नगर, जोसेफ कान्वेंट बिजलपुर, देवी इंदिरा नगर, सिंधु नगर, जानकी नगर एक्सटेंशन तथा टस्टर्लिंग स्कायलाईन को भी कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है।
संक्रमण की रोकथाम के लिए कंटेनमेंट एरिया के तहत आवागमन पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया में स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके लिए दलों का गठन भी किया गया है। समस्त दल कोरोना वायरस संदिग्ध केस की मानिटरिंग प्रतिदिन करेंगे, एवं कोरोना संक्रमण के संभावित लक्षण जैसे बुखार, खांसी, गले में दर्द एवं श्वास लेने में तकलीफ आदि लक्षण आने पर वरिष्ठों को सूचना देना सुनिश्चित करेंगे।
जितेन्द्र विश्वकर्मा
वार्ता
image