Friday, Mar 29 2024 | Time 03:31 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


इज्जतनगर रेल मंडल में व्यवसाय विकास इकाई का गठन हुआ

हल्द्वानी 08 जुलाई (वार्ता) भारतीय रेल वर्ष 2024 तक माल लदान को दोगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विपणन नीति अपनाने की ओर अग्रसर है।
इस नीति के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल ने बुधवार को विभिन्न व्यापार समूहों एवं उद्योग से जुड़े लोगों के साथ नियमित समन्वय बनाए रखने तथा उन्हें रेल प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में अवगत कराने के उद्देश्य से व्यवसाय विकास इकाई (बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट) का गठन किया है।
इस इकाई के गठन के साथ अब पारम्परिक माल लदान सहित अन्य प्रकार के माल लदान को रेल परिवहन की ओर आकर्षित करने के लिए आक्रामक विपणन नीति पर अमल किया जाएगा।
वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सिंह को नवगठित इकाई का संयोजक बनाया गया है जबकि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर तथा वरिष्ठ मंडल इंजीनियर को सदस्य बनाया गया है।
सं. उप्रेती
वार्ता
image