Thursday, Apr 18 2024 | Time 19:52 Hrs(IST)
image
भारत


इस बार खरीफ की बंपर पैदावार : स्काईमेट

इस बार खरीफ की बंपर पैदावार : स्काईमेट

नयी दिल्ली 25 सितंबर (वार्ता) मौसम अनुमान एवं इससे संबंधित बाजार सलाह देने वाली निजी कंपनी स्काईमेट ने इस साल खरीफ फसलों के बंपर पैदावार का अनुमान जताया है।

स्काईमैट की आज जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल की तुलना में इस साल धान का उत्पादन 14 प्रतिशत, कपास का चार प्रतिशत, सोयाबीन का 8.8 प्रतिशत और दलहनों का उत्पादन चार प्रतिशत अधिक होने की उम्मीद है।

मानसून में इस साल अब तक हुई बारिश के आधार पर जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि मानसून के समय पर आने से बुवाई जल्दी हुई। साथ ही खरीफ का रकबा भी बढ़ा है। गत 28 अगस्त तक 1,082 लाख हेक्टेयर पर खरीफ फसलों की बुवाई हो चुकी थी जो पिछले साल के मुकाबले 7.15 प्रतिशत अधिक है। बुवाई के समय बारिश भी अच्छी हुई। साथ ही कोविड-19 के कारण बड़ी संख्या में श्रमिकों के शहरों से गाँवों की तरफ लौटने से भी रकबा बढ़ा है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बार धान की बुवाई करीब 418 लाख हेक्टेयर में हुई है जो पिछले साल के मुकाबले 9.3 प्रतिशत अधिक है। इस साल धान उत्पादन 11.58 करोड़ टन रहने की उम्मीद है जो पिछले साल की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक होगा।

इसी प्रकार खरीफ मौसम में दलहनों का रकबा पाँच प्रतिशत बढ़कर 141 लाख हेक्टेयर पर पहुँच गया है। इस साल उत्पादन चार प्रतिशत बढ़कर 80 लाख टन हो जाने का अनुमान जताया गया है। हालाँकि इस साल दलहनों का प्रति हेक्टेयर उत्पादन 576 किलोग्राम से घटकर 567 किलोग्राम रह जाने की भी बात कही गई है।

कपास का रकबा तीन प्रतिशत बढ़कर 132 लाख हेक्टेयर रहा है और उत्पादन चार प्रतिशत बढ़कर 3.67 करोड़ बेल पर पहुँचने का अनुमान है। इसी तरह सोयाबीन का रकबा सात प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 121.53 लाख हेक्टेयर रहा है। इसका उत्पादन 8.8 फीसदी बढ़कर 1.22 करोड़ टन पर रहने का अनुमान है।

अजीत अरुण

वार्ता

More News
मोदी के हाथों में पहुंची, अनूठी कॉफी टेबल बुक ‘सबके राम’

मोदी के हाथों में पहुंची, अनूठी कॉफी टेबल बुक ‘सबके राम’

18 Apr 2024 | 7:46 PM

नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आह्वान किया कि श्रीराम जन्मभूमि के मंदिर के लिए सदियों के संघर्ष, बलिदान, समर्पण, त्याग, विजय एवं सामाजिक चेतना के उद्घोष की कहानी पूरे विश्व के भारत वंशियों तक पहुंचनी चाहिए।

see more..
ईरान से भारत पहुंची एमएससी एरीज़ की चालक दल की एक सदस्य

ईरान से भारत पहुंची एमएससी एरीज़ की चालक दल की एक सदस्य

18 Apr 2024 | 7:39 PM

नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) ईरानी सुरक्षा बलों की हिरासत में कंटेनर जहाज़ एमएससी एरीज़ के चालक दल के सदस्यों में शामिल भारतीय महिला सदस्य सुश्री एन टेसा जोसेफ सुरक्षित रिहाई के बाद गुरुवार को स्वदेश पहुंच गयीं।

see more..
सेना प्रमुख उज्बेकिस्तान में सैन्य अभ्यास के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

सेना प्रमुख उज्बेकिस्तान में सैन्य अभ्यास के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

18 Apr 2024 | 7:32 PM

नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने गुरूवार को उज़्बेकिस्तान के टर्मेज़ में भारत-उज़्बेकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘डस्टलिक’ के उद्घाटन समारोह में भाग लिया और प्रशिक्षण क्षेत्र का दौरा किया। जनरल पांडे चार दिन की उज्बेकिस्तान यात्रा पर हैं। समारोह में उनके साथ उज्बेकिस्तान के उप रक्षा मंत्री भी थे।

see more..
आम चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान की तैयारी पूरी, शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान

आम चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान की तैयारी पूरी, शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान

18 Apr 2024 | 7:23 PM

नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) आम चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में 102 संसदीय सीटों के लिए शुक्रवार सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा। जिसके लिए चुनाव अधिकारी मतदान केन्द्रों पर पहुंचा दिये गये हैं।

see more..
डॉ विजय कुमार यादव एएमएचएसएससी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

डॉ विजय कुमार यादव एएमएचएसएससी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

18 Apr 2024 | 7:05 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के अधीन कार्यरत अपैरल, मेड अप्स और होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल (एएमएचएसएससी) डॉ. विजय कुमार यादव को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है डॉ यादव की नियुक्ति एक अप्रैल 2024 से प्रभावी हो गयी है।

see more..
image