Wednesday, Apr 24 2024 | Time 11:21 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


इस बार गणतंत्रता दिवस पर आयोजित होगी बालसभा

झुंझुनू,19 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूली गतिविधियों में जनसमुदाय की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई सामुदायिक बालसभा इस बार 26 जनवरी को आयोजित की जाएगी।
शिक्षा विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि इस बार स्कूल के बाहर सार्वजनिक स्थलों की बजाय स्कूल में ही आयोजित की जाएगी। इसके लिए स्कूल शिक्षा आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं जिला परियोजना समन्वयक को परिपत्र जारी किए हैं। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को जिला समन्वयक तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को ब्लॉक समन्वयक नियुक्त किया गया है। जिला समन्वयक विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय पंचायतीराज अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भागीदारी की व्यवस्था करेंगे।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम दत्त जाट ने बताया कि पहले 12 एवं 25 जनवरी को होने वाली यह बालसभा इस बार गणतंत्रता दिवस समारोह के साथ विद्यालय स्तर पर ही आयोजित की जाएगी। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को आयोजित होने वाली सामुदायिक बालसभा में मार्च पास्ट और राष्ट्रगान के बाद रचानात्मक कौशल के अंतर्गत फैंसी ड्रेस एवं भारत के प्रतीकों पर चित्रकला प्रतियोगिता, अभिव्यक्ति कौशल के अंतर्गत गणतंत्र दिवस पर लघु कथा, आलोचनात्मक चिंतन के अंतर्गत मौलिक अधिकार, नागरिक मौलिक कर्तव्य, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक, समाजवादी, गणतंत्र आदि पर निबंध लेखन, अकादमिक चर्चा के अंतर्गत आगामी प्री बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं के शिड्युल पर प्राचार्य और शिक्षक चर्चा करेंगे।
सराफ सुनील
वार्ता
More News
कंगना रनौत ने पाली में भाजपा प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में किया रोड शो

कंगना रनौत ने पाली में भाजपा प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में किया रोड शो

23 Apr 2024 | 11:08 PM

पाली 23 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को राजस्थान के पाली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

23 Apr 2024 | 8:15 PM

जयपुर, 23 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में छब्बीस अप्रैल को 13 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान से अड़तालीस घंटे पहले बुधवार सायं छह बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा।

see more..
image