Tuesday, Apr 16 2024 | Time 10:18 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ई-समाधान चौपाल के जरिये ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान

रूद्रपुर/नैनीताल, 12 अगस्त (वार्ता) उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद में ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान व निस्तारण के लिए जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने अभिनव पहल शुरू की है। इस पहल के तहत गांवों को सीधे ई-नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है और ई- समाधान चौपाल शुरू की गयी है।
ई-चौपाल की शुरुआत शुक्रवार को रक्षाबंधन के मौके पर दूरस्थ जसपुर व खटीमा ब्लॉक से की गयी। इस पहली ई-समाधान चौपाल में सूरजपुर व मझौला के ग्रामीणों से सीधे आनलाइन तकनीक से संपर्क साधा गया उनकी समस्याएं सुनी गईं। साथ ही तत्काल समस्याओं के समाधान के निर्देश भी दिए गए।
जिलाधिकारी पंत ने कहा कि इस पहल से ग्रामीणों के साथ-साथ प्रशासन का समय व धन दोनों की बचत होगी और सरकार जनता के द्वार की परिकल्पना आसानी से साकार होगी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि ई-चौपाल के माध्यम से हम अधिकाधिक ग्राम पंचायतों तक पहुंचे व लोगों की तकलीफें दूर कर उन्हें राहत प्रदान करें। इस पहल के तहत प्रत्येक सप्ताह चार से सात गांवों व एक वर्ष में जनपद के सभी गांवों की सुनवाई का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने आगे कहा कि पहली ई-सामाधान चौपाल में सूरजपुर तथा मझौला गांवों की 55 समस्याओं के सापेक्ष 34 का निस्तारण मौके पर ही किया गया। जिन समस्याओं का निस्तारण मौके पर नहीं हो पाया है, उनका समाधान 15 दिन के अंदर सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं।
उन्होंने आगे कहा कि इस पहल से ग्रामीणों की ऐसी समस्याओं का समाधान मौके पर किया जा रहा है जिसके लिए ग्रामीण समय व धन खर्च कर तहसील व ब्लॉक के चक्कर लगाते रहते थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण भी खुलकर अपनी बात प्रशासन के पास कह रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई की आने वाले दिनों में यह पहल बेहद कारगर साबित होगी।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
More News
राहुल गांधी केरल में दो दिवसीय चुनाव अभियान पर

राहुल गांधी केरल में दो दिवसीय चुनाव अभियान पर

15 Apr 2024 | 11:09 PM

वायनाड, 15 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र में अपने दो दिवसीय चुनाव अभियान के पहले दिन सोमवार को कई रैलियां और जनसभाएं की।

see more..
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जाटनी विधायक सुरेश राउत्रे छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जाटनी विधायक सुरेश राउत्रे छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित

15 Apr 2024 | 11:05 PM

भुवनेश्वर, 15 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं ओडिशा के जाटनी से मौजूदा विधायक सुरेश चंद्र राउत्रे को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।

see more..
तृणमूल के पापों का घड़ा अब भर चुका है : अनुराग

तृणमूल के पापों का घड़ा अब भर चुका है : अनुराग

15 Apr 2024 | 11:02 PM

दार्जिलिंग 15 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को भ्रष्टाचार के लिए पश्चिम बंगाल में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि तृणमूल के पापों का घड़ा अब भर चुका है।

see more..
image