Friday, Mar 29 2024 | Time 17:56 Hrs(IST)
image
दुनिया


ईरान की उपराष्ट्रपति कोरोना वायरस से संक्रमित

तेहरान 28 फरवरी (वार्ता) ईरान की उपराष्ट्रपति मासूम्हे इब्तेकार उन सात वरिष्ठ अधिकारियों में से एक हैं जो कोराना वायरस से संक्रमित है।
अधिकारियों ने मीडिया को यह जानकारी दी। सुश्री इब्तेकार जो वर्तमान में घर के अलग कमरे में रह रही हैं। मंत्रिमंडल की बैठकों में राष्ट्रपति हसन रूहानी से कुछ दूरी पर बैठती हैं।
यह खुलासा कैबिनेट बैठक के एक दिन बाद हुआ जिसमें वह श्री रूहानी सहित अन्य नेताओं के साथ निकट ही बैठी थी। बीबीसी पेरसिया रिपोर्टर ने एक फोटो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया जिसमें वह राष्ट्रपति से कुछ कदम की दूरी पर बैठी हुई हैं।
सुश्री एब्तेकार उन चार उपराष्ट्रपति में से एक है जो चार दशक पहले तेहरान बंधक संकट के दौरान अमेरिकी “मैरी” के रूप में जानी जाती थी। वह एक युवा क्रांतिकारी के रूप में वह अमेरिकी दूतावास में आयोजित 52 अमेरिकियों के बंदियों की प्रवक्ता बनी थीं।
वेटिकन के पहले ईरानी राजदूत 81 वर्षीय मौलाना हादी खोसरोशाही ने गुरुवार को सार्स जैसे वायरस की चपेट में आने से अपनी जान गंवा दी।
उप्रेती.संजय
वार्ता
image