Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:36 Hrs(IST)
image
दुनिया


ईरान ने अफगानिस्तान में हुए विस्फोट की निंदा की

तेहरान, 18 अगस्त (शिन्हुआ) ईरान के विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शादी समारोह में किये गये विस्फोट की रविवार को कड़ी निंदा करते हुए इसे ‘अमानवीय कार्य’ बताया है।
गौरतलब है कि काबुल में शनिवार देर रात भीड़ भरे एक वेडिंग हॉल में किये गये विस्फोट में 63 लोगों की मौत हो गयी और 182 अन्य घायल हो गये।
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसवी ने अफगानिस्तान की सरकार और हमले का शिकार होने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इन हमलों के पीछे के लोग अफगानिस्तान और पूरे क्षेत्र में मानवता, शांति, सुरक्षा और स्थिरता के दुश्मन हैं।
श्री मौसवी ने कहा, “हमें विश्वास है कि अफगानिस्तान अपने लोगों और सभी राजनीतिक दलों के बीच एकता के माध्यम से इन समस्याओं का सामना कर सकता है। इस रास्ते पर ईरान हमेशा अफगानिस्तान के साथ रहेगा।”
प्रियंका.श्रवण
शिन्हुआ
image