Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:32 Hrs(IST)
image
दुनिया


ईरान में ओमान खाड़ी हादसे पर टिप्पणी के लिए ब्रिटेन राजदूत तलब

ईरान में ओमान खाड़ी हादसे पर टिप्पणी के लिए ब्रिटेन राजदूत तलब

तेहरान 16 जून (स्पूतनिक) ईरान के विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन की ओमान खाड़ी हादसे में ईरान के शामिल होने की कथित टिप्पणी के बाद ब्रिटेन के राजदूत को तलब कर विरोध दर्ज कराया है। स्थानीय मीडिया ने यह रिपोर्ट दी।

ब्रिटेन में विदेश कार्यालय ने शुक्रवार को ओमान की खाड़ी में ईरान के सुरक्षा गार्ड्स पर तेल टैंकरों पर हमला करने का आरोप लगाया था। इससे एक दिन पहले अमेरिका के विदेश मंत्री माईक पोम्पियों ने इसी तरह की टिप्पणी की थी।

ईरान के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को ब्रिटेन की टिप्पणियों को “अस्वीकार्य” करते हुए उसके राजदूत को तलब कर विरोध दर्ज कराया।

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन और अमेरिका के पास ओमान की खाड़ी हादसे में ईरान के शामिल होने के कोई साक्ष्य नहीं है।

उल्लेखनीय है कि ओमान की खाड़ी में दो तेल टैंकरों में विस्फोट के बाद आग लग गयी थी। इस हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका था लेकिन अमेरिका और ब्रिटेन ने इसके लिए ईरान पर आरोप लगाया था। रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने इस हादसे की किसी भी जांच से पहले ईरान पर आरोप लगाने के प्रयासों पर चेतावनी दी थी।

राम

स्पूतनिक

image